गूगल ने लिया एक्शन, प्ले स्टोर से रिमूव किए लाखों फेक रिव्यूज़

12/20/2018 10:10:05 AM

गैजेट डैस्क : गूगल ने अपने नए एंटी स्पॉम सिस्टम के जरिए लाखों फेक रिव्यूज़ व एप्स की रेटिंग को डिटैक्ट किया है जिसके बाद इन्हें प्ले स्टोर से रिमूव किया गया है। कम्पनी ने बताया है कि यह नया सिस्टम मशीन लर्निंग तकनीक पर काम करता है और पता लगाता है कि कौन सा रिव्यू सही है और कौन सा फेक है। जिसके बाद इन्हें रिमूव करने में काफी मदद मिलती है।

PunjabKesari

  • कम्पनी ने बताया है कि फेक और मिसलीडिंग रिव्यूज़ से यूजर्स एप्स पर ट्रस्ट नहीं करते हैं। लोग अपमानजनक या विषय से हट कर रिव्यू करते हैं, जिससे एप्प की डाउनलोडिंग पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी कारण ऐसे रिव्यूज़ को प्ले स्टोर से हटाने के लिए यह अहम कदम उठाया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static