Google इसी महीने ला सकती है अपना नया Pixel 5a स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये फीचर्स

8/7/2021 12:03:20 PM

गैजेट डेस्क: गूगल इसी महीने अपने अपकमिंग फोन Google Pixel 5a को लॉन्च करने वाली है और उससे पहले इसकी कीमतें भी लीक हो गई हैं। Google Pixel 5a स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 4a (5G) और Pixel 5 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसे पिछले साल वाले डिजाइन के साथ ही लाया जाएगा और 26 अगस्त को इसे लॉन्च किया जा सकता है। फोन की बिक्री ऑनलाइन और गूगल के स्टोर के जरिए होगी।

Google Pixel 5a की कीमत
Google Pixel 5a के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 450 डॉलर यानी करीब 33,400 रुपये हो सकती है। खास बात यह है कि इसे कंपनी 90Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले के साथ लेकर आएगी और इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सैटअप देखने को मिलेगा।


Google Pixel 5a की संभावित स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.4 इंच (रिफ्रेश रेट 90Hz)

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

डुअल रियर कैमरा सैटअप

12.2MP (मेन कैमरा) + 16MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)

बैटरी

4,650mAh 

खास फीचर

IP67 रेटिंग सर्टिफाइड

 

Content Editor

Hitesh