पंच-होल डिस्प्ले और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 4a

10/9/2020 1:49:31 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी पिक्सल सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Google Pixel 4a को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे केवल एक वेरिएंट 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ ही लाया गया है जिसकी कीमत 31,999 रुपये है। हालांकि, ग्राहक इस फोन को प्रमोशनल ऑफर के तहत मात्र 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे। पंच-होल डिस्प्ले वाले नए पिक्सल 4ए फोन की बिक्री 16 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।

 

इसके अलावा कंपनी ने Nest Audio स्मार्ट स्पीकर को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन इसे भी 6,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ 16 अक्टूबर से ही खरीदा जा सकेगा।

Google Pixel 4a की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

5.81 इंच की फुल HD+, OLED, (1,080 x 2,340 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन), पिक्सल डेंसिटी 443ppi

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

रियर कैमरा

12MP (अपर्चर f/1.7), LED फ्लैश मॉड्यूल, (HDR+ के साथ ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल मोड, OIS, टॉप शॉट और नाइट साइट फीचर )

फ्रंट कैमरा

8MP (f2.0 अपर्चर)

बैटरी

3,140mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और USB टाइप-C

खास फीचर

(18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

 

Hitesh