Google ने माना Pixel 4 स्मार्टफोन में है ये सुरक्षा खामी

10/18/2019 3:28:33 PM

गैजेट डेस्क : Google ने पुष्टि की है कि Pixel 4 स्मार्टफोन का फेस अनलॉक सिस्टम किसी व्यक्ति की डिवाइस में एक्सेस करने की अनुमति दे सकता है, भले ही उनकी आँखें बंद हों। एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समस्या है जो डिवाइस तक अनधिकृत एक्सेस की अनुमति दे सकती थी। जानकारी के लिए बता दें कि तुलनात्मक रूप से Apple का फेस आईडी सिस्टम जाँचता है कि यूजर सतर्क है या नहीं और अनलॉक करने से पहले फोन को देख रहा है। फेस अनलॉक सिस्टम में खामी को लेकर गूगल ने एक बयान में कहा: "पिक्सेल 4 फेस अनलॉक एक मजबूत बायोमेट्रिक ऑप्शन के रूप में यूजर की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करता है।"


फेस अनलॉक सिस्टम खराबी पर कंपनी का बयान 
 


मेड बाय गूगल लॉन्च इवेंट से पहले बोलते हुए, पिक्सेल प्रोडक्ट मैनेजर शेरी लिन ने कहा: "वास्तव में केवल टू फेस ऑथराईजेशन सोल्यूशन हैं जो सुपर-सिक्योर के स्तर पर हैं। वह स्तर हमारा और एप्पल का है।" गूगल की Pixel 4 सपोर्ट वेबसाइट ग्राहकों को यह जानकारी दी गई है : "यदि  आपकी आँखें बंद है, तो भी आपका फोन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अनलॉक किया जा सकता है, भले ही यह आपके चेहरे पर हो।" इसमें कहा गया है कि संबंधित ग्राहक "लॉकडाउन" मोड पर स्विच कर सकते हैं - जो फेशियल रिकग्निशन यानी चेहरे की पहचान वाले फीचर को इनएक्टिव कर देता है - जब वे बढ़ी हुई सुरक्षा चाहते हैं। गूगल ने अपने फेस अनलॉक सिस्टम खराबी को स्वीकारा तो है लेकिन इसको लेकर कोई फिक्स अभी तक जारी नहीं किया है। 

Edited By

Harsh Pandey