लांच से पहले गूगल पिक्सल 3 XL के फीचर्स का हुअा खुलासा

8/13/2018 9:47:30 AM

जालंधर- टैक जायंट गूगल मार्केट में पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल लांच करने की योजना बना रही है। इसी बीच इंटरनेट पर इस नए फोन को लेकर एक वीडियो वायरल हुई है। जिससे पता चला है कि इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन और 3430 एमएएच की बैटरी है। इसमें एंड्रायड 9 पाई सॉफ्टवेयर है। इसके सफेद वर्शन का डिजाइन टू-टोन में है, जिसके साथ नॉच है। इसके स्क्रीन का पिक्सल घनत्व 1440 गुणा 2960 और 494 पीपीआई है।

इसके अलावा बताया जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 4 जीबी रैम व 64 जीबी का स्टोरेज तथा 3430 एमएएच की बैटरी लगी देखी गई। इसका पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल के सेंसर का है तथा सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ है।

अापको बता दें कि इस वीडियो को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं इस स्मार्टफोन की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 

Jeevan