UK यूजर्स अब Google Pay से नहीं कर सकेंगे मनी ट्रांसफर

6/16/2019 11:35:27 AM

- इस तारीख को बंद हो जाएगी यह सर्विस

गैजेट डैस्क : अगर आप दोस्तों को पैसे भेजने के लिए Google Pay सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। गूगल ने यूजर्स को ई-मेल के जरिए सूचित करते हुए बताया है कि गूगल पे सर्विस को UK में जल्द बंद कर दिया जाएगा। गूगल पे का यह खास सैंड पीर-टू-पीर मनी ट्रासफर फीचर 6 सितंबर से यूनाइटेड किंगडम में बंद हो जाएगा। 

  • यू.के. में मौजूद गूगल पे के यूजर्स 6 सितंबर से इस एप के जरिए न ही किसी को पैसे भेज सकेंगे और न ही पैसें मंगवाने की रिक्वैस्ट कर सकेंगे। फिलहाल यह फीचर काम कर रहा है। 

गूगल ने दी यूजर्स को सलाह

गूगल ने यूजर्स को सलाह देते हुए इस फीचर के बंद होने से पहले अपने बैंक खाते में बकाया राशि स्थानांतरित करने के लिए कहा है। फिलहाल यू.के. में गूगल पे सर्विस लगातार पेमेंट करने के लिए रिटेलर्स और ऑनलाइन स्टोर्स पर काफी मात्रा में यूज हो रही है।  

Hitesh