Google Pay में शामिल होगा यह कमाल का फीचर, अब सोना भी कर सकेंगे गिफ्ट
12/1/2019 11:02:47 AM
गैजेट डैस्क: गूगल ने इस साल की शुरुआत में घोषणा करते हुए कहा था कि आने वाले समय में गूगल पे के जरिए सोना आदि भी खरीदा और बेचा जा सकेगा। इस सर्विस को आप तक पहुंचाने के लिए गूगल ने इंटरनेशनल मेटल एंड माइनिंग सर्विस प्रोवाइडर MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की थी।
- अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कंपनी गूगल पे एप में गोल्ड गिफ्ट करने का भी फीचर ला रही है। इसके जरिए किसी भी खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को गोल्ड गिफ्ट कर सकेंगे।
XDA डिवैल्पर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल पे के v48.0.001_RC03 वर्जन में इस गोल्ड गिफ्टिंग फीचर को देखा गया है। इस फीचर की टैस्टिंग की जा रही है जिसके बाद यह सबके लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल गूगल ने इस फीचर को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की है।