Google Pay में शामिल होंगे चार नए फीचर्स, मिलेगी हिंग्लिश की भी सपोर्ट

11/18/2021 4:26:33 PM

गैजेट डेस्क: Google ने अपने सालाना इवेंट Google for India में कई बड़े ऐलान करते हुए कहा है कि गूगल पे में जल्द ही कुछ नए फीचर्स शामिल होने वाले हैं। इनमें से पहले फीचर का नाम Bill Split है। इस फीचर के आने से आप दोस्तों के साथ की गई ट्रिप के खर्चों को एक दूसरे के साथ शेयर भी कर सकेंगे। इसके अलावा गूगल पे में एक Split Expense नाम का फीचर मिलेगा। इसका आइकॉन ग्रुप चैट के बॉटम में शो होगा।

तीसरे फीचर की बात करें तो यह होगा हिंग्लिश की सपोर्ट। आज के दौर में ज्यादा तर लोग हिंदी और इंग्लिश को मिला कर बोलते हैं। इस वजह से कंपनी गूगल पे में हिंग्लिश भाषा की सपोर्ट देने वाली है। गूगल ने ये भी कहा है कि भारत में हर दिन 350 मिलियन से ज्यादा लोग हिंग्लिश में कम्यूनेट करते हैं। इसी लिए इस फीचर को लाया जा रहा है। हालांकि कंपनी ये फीचर अगले साल की शुरुआत से अपनी ऐप में देगी।

इनके अलावा चौथे फीचर की बात करें तो इसकी मदद से आप अकाउंट डिटेल्स बोल कर भी फिल कर सकेंगे। इसके लिए माइक्रोफोन का आकॉन टैप करके आपको अकाउंट नंबर बोलना है। अकाउंट नंबर हिंदी या इंग्लिश किसी भी लैंग्वेज में बोल सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static