Google के अगले 4K डिस्प्ले लैपटॉप का नाम होगा Pixelbook Go

9/27/2019 10:17:38 AM

गैजेट डेस्क : Google के 15 अक्टूबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में पिक्सेल 4 फ़ोन्स के लॉन्च होने की पूरी संभावना है लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने इवेंट में नया लैपटॉप भी लॉन्च कर सकता है। टेक वेबसाइट 9To5Google के अनुसार, आगामी Google लैपटॉप को 'Pixelbook Go' नाम दिया गया है।

 

Pixelbook Go में हो सकते यह फीचर्स 

 

Image result for pixelbook go


इसमें 13 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसमें 16: 9 आस्पेक्ट रेश्यो होगा और इसमें एफएचडी , 4K क्वालिटी रिज़ॉल्यूशन के विकल्प दिए गए हैं। इसका सिंपल क्लैमशेल डिज़ाइन होगा जो Pixelbook और Pixel Slate से बिलकुल अलग होगा। इसकी बॉडी मैग्नीशियम अलॉय की बनी होगी जो वजन को कम करने में मदद करेगा।

 

Image result for pixelbook go

 

Pixelbook Go लैपटॉप में एक इंटेल चिपसेट होगा। यूज़र्स के पास ऑप्शन होगा कि वह एक m3, i5 या i7 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शंस का चयन कर सकेगा। इसके अंदर टाइटन सी सिक्योरिटी चिप भी होगी। इसके कॉर्नर्स पर दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक होगा। अन्य फीचर्स में  दो मिक्स, एक 2-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, और एक पॉवरफुल इन-बिल्ट स्पीकर शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static