गूगल की इस एप्प को 1 अरब से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

5/2/2020 7:08:35 PM

गैजेट डैस्क: प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग के मामले में गूगल मैसेजिस एप्प ने नया रियार्ड कायम कर दिया है। गूगल की यह नेटिव एप्प प्ले स्टोर पर 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुकी है। आपको बता दें कि यह एप्प पहले से फोन में इंस्टाल नहीं आती है, सिर्फ पिक्सल फोन्स और एंड्रॉयड वन जैसी चुनिंदा डिवाइसिस में ही ये पहले से प्रीलोडिड मिलती हैं।

गूगल मैसेजिस एप्प कम्पनी की उन शुरूआती एप्स में से एक है जिन्हें डार्क मोड की सपोर्ट मिली था। इसमें तस्वीरों को एडिट करने के लिए मार्कअप टूल, रिमाइंडर, रीड रीसिप्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गूगल की यह एप्प काफी कुछ एप्पल की iMessage जैसी ही है। लेकिन इसे मिलने वाला एक बड़ी फीचर है RCS (Rich Communication Services) की सपॉर्ट जिससे यूजर को ज्यादा मल्टीमीडिया क्षमता मिलती हैं। यूजर्स इसमें GIFs, हाई-रेजॉलूशन फोटोज, विडियोज, लंबे मेसेज और फाइल भी अटैच कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static