सभी लोग अब फ्री में कर सकेंगे Google Meet का उपयोग, जूम को मिलेगी कड़ी टक्कर

4/29/2020 6:50:13 PM

गैजेट डैस्क: वीडियो कांफ्रेंसिंग एप्प जूम को कड़ी टक्कर देने के लिए गूगल ने अपनी Meet सर्विस को सभी के लिए फ्री कर दिया है। यानी अब इस सर्विस के जरिए कोई भी आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकता है। जी सूट के अध्यक्ष जेवियर सोलारो ने बताया है कि कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर के यूजर्स को अपनों के करीब रखने के लिए हमनें गूगल मीट को फ्री करने का एलान किया है। गूगल मीट में एक बार में 250 लोग वीडियो मीटिंग कर सकते हैं।

गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं। Google Meet को दुनिया के तमाम स्कूल, कॉलेज, सरकारों और कंपनियों ने सराहा है। अगले सप्ताह तक सभी के लिए गूगल मीट का फ्री एक्सेस जारी कर दिया जाएगा।

Hitesh