Google Meet सर्विस हुई ठप, दुनिया भर के यूजर्स को हो रही है परेशानी

6/5/2021 12:57:22 PM

गैजेट डेस्क: गूगल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ठप पड़ गई है, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि गूगल मीट आज यानी 5 जून को सुबह से ही डाउन है जिस वजह से स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगा पाए हैं। इसके अलावा लोगों को ऑफिस की मीटिंग भी अटेंड करने में काफी परेशानी हुई है।

Google Meet के ठप होने की पुष्टि डाउनडिटेक्टर ने भी की है। डाउनडिटेक्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल मीट 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से डाउन है। सुबह 10 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर करीब 1,000 लोगों ने इसके ठप होने की शिकायत कर दी थी। गूगल मीट में अभी भी लोगों को दिक्कत आ रही है।

आपको बता दें कि 63 फीसदी लोगों ने मीटिंग ज्वाइन न कर पाने की शिकायत की है, जबकि 20 फीसदी लोगों को लॉगिन करने में ही दिक्कत आ गई थी। इसके अलावा 16 फीसदी लोगों को मीटिंग शुरू करने में ही दिक्कत आई है। गूगल मीट के डाउन होने से भारत में सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, चंडीगढ़ के यूजर्स को आई है।

Content Editor

Hitesh