ट्रैफिक नियम तोड़ते ही गूगल मैप्स देगा अलर्ट, शामिल हुआ नया ‘स्पीडोमीटर’ फीचर

6/20/2019 10:10:40 AM

गैजेट डैस्क : गूगल मैप्स के एंड्रॉयड वर्जन में एक खास ‘स्पीडोमीटर’ फीचर को शामिल किया गया है जो आपको आसानी से बताने में मदद करेगा कि आप कितनी स्पीड में अपनी गाड़ी चला रहे हैं। यह फीचर सैटिंग्स मैन्यू में शो होगा जिसे मैनुअली एक्टीवेट करना पड़ेगा। 

इससे पहले कम्पनी ने नए स्पीड लिमिट फीचर को भारत समेत 40 देशों में रोलआऊट किया है। नया स्पीड लिमिट फीचर यूजर्स को किसी रास्ते पर तय स्पीड लिमिट की जानकारी देगा और स्पीडोमीटर इसी आधार पर ड्राइवर को तय लिमिट से तेज ड्राइव करने पर अलर्ट कर देगा। 

  • भारत के कई शहरों में स्पीड कैमरा लगाए गए हैं और ऐसे में गूगल मैप्स का यह फीचर आपको फाइन पड़ने से बचा सकता है। 

Hitesh