Google Maps में शामिल हुअा यह कमाल का फीचर

11/30/2018 10:37:46 AM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल ने अपने Google Maps एप के लिए एक नई अपडेट को जारी किया है। नई अपडेट में अब यूजर लाइव लोकेशन और बस-ट्रेन यात्रा के लिए ETA (आगमन का अनुमानित समय) को शेयर कर पाएंगे। यह जानकारी ना केवल अाप गूगल कॉन्टैक्ट बल्कि Facebook Messenger और WhatsApp पर भी साझा कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इस नी अपडेट को केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया है। 


एेसे करें इस्तेमाल

Google Maps एप को अपडेट करने के बाद बस और ट्रेन ट्रिप को शेयर करने के लिए सबसे पहले गंतव्य स्थान को सेट करें और फिर ट्रांजिट टैब में जाएं। लिस्ट में उचित रूट के लिए नेविगेशन को एनेबल करें और फिर नीचे दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे शेयर ट्रिप प्रोग्रेस बटन पर क्लिक करें। 

शेयर लोकेशन फीचर

अापको बता दें कि Google Maps पर शेयर लोकेशन फीचर विकल्प को पिछले साल मार्च में जोड़ा गया था। इस फीचर को जोड़ने का मकसद यह था कि यूजर गंतव्य स्थान की और बढ़ते हुए अपनी रियल-टाइम लोकेशन को अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकें। माना जा रहा है कि इस नई अपडेट को कंपनी अाने वाले समय में अाईअोएस यूजर्स के लिए भी जारी करेगी। 

Jeevan