iOS यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क मोड फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

11/12/2021 1:07:11 PM

गैजेट डेस्क: इन दिनों स्मार्टफोन्स पर डार्क मोड काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसी बात पर ध्यान देते हुए गूगल मैप्स की आईओएस ऐप में भी अब डार्क मोड फीचर शामिल कर दिया गया है। गूगल ने iOS 13 पर काम करने वाली एप्पल डिवाइसिस के लिए डार्क मोड की सपोर्ट को शामिल किया है। हैरानी की बात तो यह है कि गूगल को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में डार्क मोड देने के लिए करीब दो साल का वक्त लग गया। 

ऐसे करें आईओएस में गूगल मैप्स के डार्क मोड को एक्टिवेट

  1. गूगल मैप्स को डाउनलोड कर अपने जीमेल अकाउंट से इसमें लॉगिन करें।
  2. अब राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखने वाली अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  3. अब सेटिंग पर क्लिक करें और  फिर डार्क मोड को सिलेक्ट करें।
  4. यहीं से आप डार्क मोड को ऑन और ऑफ कर पाएंगे।
  5. डार्क मोड ऑन होने के बाद आपको गूगल मैप्स में दिखने वाली लोकेशन्स में हल्के से शेड्स भी दिखने लगेंगे।

आपको बता दें कि इस साल फरवरी में गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपनी मैप्स ऐप में डार्क मोड को शामिल किया था। इसके बाद कुछ ही महीने पहले इसमें गूगल ने फ्रेंडली रूट और लाइट नेविगेशन जैसे फीचर्स जोड़े थे।

 

 

Content Editor

Hitesh