एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में शामिल हुआ डार्क थीम फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट

3/21/2021 2:55:22 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपनी मैप्स ऐप में डार्क थीम फीचर शामिल कर दिया है। इसकी टैस्टिंग कंपनी पिछले साल सितंबर से कर रही थी। गूगल ने कहा है कि इस नए नाइट मोड से आपकी आंखों को आराम मिलेगा और इससे फोन की बैटरी बचाने में भी यूजर को मदद मिलेगी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मौजूदा गूगल मैप्स को अपडेट करना होगा क्योंकि यह फीचर गूगल मैप्स के लेटैस्ट 10.61.2 वर्जन में दिया गया है। डार्क थीम को ऑन करने के बाद गूगल मैप्स की बैकग्राउंड ग्रे कलर की हो जाएगी और आपको रात के समय रोड्स और लैंडमार्क के आईकन अच्छे से दिखेंगे।

इस तरह करें इसे एक्टिवेट

गूगल मैप्स में डार्क थीम को इनेबल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को इस ऐप को ओपन कर इसके ऊपर दाएं कोने में दिए यूअर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद सैटिंग्स पर क्लिक करें और थीम को सिलेक्ट करें। यहां आपको डार्क थीम की ऑप्शन मिल जाएगी जिसे आपको सिलेक्ट करना होगा।

Content Editor

Hitesh