गूगल मैप्स में शामिल हुआ कमाल का फीचर, अब इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी देख सकेंगे यूजर्स

12/19/2019 11:28:59 AM

गैजेट डैस्क: भारत में इलैक्ट्रिक वाहन लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसी लिए गूगल ने अपने मैप्स में एक नया कमाल का फीचर शामिल किया है जो आपके नजदीकी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को दिखाएगा। यानी अब गूगल मैप्स के जरिए आप इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोजेंगे तो यह आपको नजदीकी और आस-पास में मौजूद चार्जिंग स्टेशन पर जाने के दिशा-निर्देश, खुलने-बंद होने का समय और तस्वीरें दिखाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध किए गए इस फीचर में गूगल ने फिल्टर का भी विकल्प दिया है। जिससे आप चार्जिंग स्टेशन पर काम करने के तरीके और प्लग टाइप के बारे में भी पता लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि हुंडई ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना को भारत में पेश किया है। हुंडई के अलावा टाटा भी अपनी इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। इसके अलावा नेक्सन ईवी भी 19 दिसंबर को पेश होने वाली है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाए जाने की खबर सामने आई थी। इन बसों को भी गूगल मैप से ट्रैक किया जा सकेगा।

Hitesh