Google का नया डूडल, घर बैठे तैयार कर सकेंगे अपनी पसंद का म्यूजिक

4/29/2020 11:46:07 AM

गैजेट डैस्क: गूगल ने आज एक खास तरह के डूडल को शोकेस किया है जिसके जरिए आप आसानी से म्योजिक क्रिएट कर सकते हैं। दरअसल, गूगल ने अपने इस डूडल में Fischinger गेम को दर्शाया है। आपको बता दे कि लॉकडाउन के दौरान यूजर्स की बोरियत को दूर करने के लिए इससे पहले कम्पनी कोडिंग और क्रिकेट गेम भी डूडल के जरिए शो कर चुकी है।

PunjabKesari

इस तरह खेलें Fischinger गेम

इस गेम को खेलने के लिए यूजर्स को सबसे पहले गूगल डूडल पर जाकर टैप करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें कि प्ले बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करते ही यूजर गेम में पहुंच जाएगा। गेम के अंदर कई सारे कॉलम दिए गए हैं और यूजर्स को इनमें अपनी पसंद के कॉलम पर क्लिक करना होगा। इन कॉलम में यूजर्स को अलग-अलग साउंड सुनाई देगी, जिसे वह अपने हिसाब से बदल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static