गूगल ने डूडल बना कर लोगों को किया वैक्सीन के लिए जागरुक, दिया ये खास संदेश

5/1/2021 4:22:02 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए फेस मास्क पहनने और खुद को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया है। गूगल ने नया डूडल बनाया है जिसमें सभी पात्र खुशी से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि भारत इस बीमारी के दबाव में आ रहा है तो ऐसे में इस महामारी के खिलाफ लोगों को लड़ने की ताकत इस डूडल के जरिए मिलेगी।

इन दिनों गूगल 'गेट वैक्सीनेटेड, वियर एक मास्क और सेव लाइव्स मैसेज के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है और इसे एक सेलिब्रेशन के तौर पर दिखाया गया है। कंपनी ने डूडल के बारे में अपने ब्लॉग में लिखा कि "अभी कोरोना वायरस महामारी दुनिया भर के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। नजदीकी वैक्सीन साइट खोजने और वायरस को फैलने से रोकने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो आप कर सकते हैं। खास बात यह है कि नया डूडल एक कोरोना वायस वैक्सीन ट्रैकर के रूप में भी काम करता है यानी आप सिर्फ एक क्लिक पर सभी देशों के वैक्सीन सेंटर का मैप देख सकते हैं।

Content Editor

Hitesh