एक्सपायर होने वाला है गूगल का blogspot.in, बंद हो जाएंगे लाखों ब्लॉग्स
7/18/2020 11:20:16 AM

गैजेट डैस्क: आप में से बहुत से लोग गूगल के ब्लॉग्सपॉट (blogspot.in) पर अपना ब्लॉग चलाते होंगे। गूगल के इस ब्लॉग का डोमेन प्रत्येक देश के हिसाब से अलग अलग है। देश के साथ उसका कंट्री कोड आ जाता है। भारत में इसका डोमेन .in है जोकि अब एक्सपायर हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि गूगल इसे चालू रखने के मूड में भी नहीं है, ऐसे में कंपनी ने इसे बेचने का फैसला लिया है।
इतनी रखी गई है इस डोमेन की कीमत
blogspot.in की कीमत महज 5,999 डॉलर्स यानी करीब 4.49 लाख रुपये रखी गई है। गूगल के इस डोमेन पर 40 लाख से अधिक URL's हैं जो गूगल के स्वामित्व खत्म होने के साथ ही काम करना बंद कर देंगे। आपको बता दें कि गूगल के इस डोमेन को एक भारतीय कंपनी domainming.com ने 24 जून को खरीद लिया था और अब इसे नए एक अन्य डोमेन मार्केटप्लेस पर बेचा जा रहा है। फिलहाल आपको साइट एक्टिव मिलेगी और आप नया ब्लॉग भी बना सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कोई 5 साल पुराना ब्लॉग है तो अब वो काम नहीं करेगा।