Pixel और Pixel 2 के असिस्टेंट में शामिल हुअा गूगल लेंस फीचर

11/19/2017 9:02:19 PM

जालंधर- टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने कुछ समय पहले विजुअल सर्च फीचर को पेश किया था। वहीं अब खबरों के मुताबिक कंपनी ने Pixel और Pixel 2 स्मार्टफोन्स के पहले बैच के लिए गूगल असिस्टेंट में विजुअल सर्च फीचर गूगल लेंस का रोलआउट शुरू कर दिया है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'शुरुआती यूजर्स ने अपने पिक्सल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन्स में विजुअल सर्च फीचर को प्राप्त कर लिया है।' फोटोज एप्प में जोड़ा गया गूगल लेंस पते और पुस्तकों समेत अन्य चीजों को पहचान सकता है.

 

बता दें कि फोटोज़ में ये फीचर किसी तस्वीर या स्क्रीन शॉट को देखकर एक्टिव किया जा सकता है। हालांकि, गूगल असिस्टेंट में यह शीट के साथ एकीकृत कर दिया गया है, जो होम बटन को दबाए रखने पर सामने आ जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static