गूगल ने शुरु की अपने Pixel Buds की डिलीवरी

11/13/2017 5:22:14 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अक्टूबर में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL को लांच किया था। जिसके साथ ही Google ने नए  Pixel Buds को भी पेश किया था। जिेसकी कीमत 159 डॉलर (लगभग 10,000 रुपए) रखी गई थी।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Buds की शिपमेंट शुरू हो गई हैं। जिन लोगो ने 4 अक्टूूबर को Pixel Buds की बुकिंग की थी, उन्हे यह 16 नवंबर या 17 नवंबर को डिलीवर कर दिए जाएंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static