गूगल इवेंट 2018ः गूगल ने लॉन्च किये गूगल PIXEL 3, गूगल PIXEL 3XL स्मार्टफोन्स

10/10/2018 5:39:56 AM

नेशनल डेस्कः गूगल ने न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल PIXEL3 और PIXEL3 XL लॉन्च कर दिया है। यह तीसरा साल है, जब गूगल ने एचटीसी की मदद से खुद स्मार्टफोन हार्डवेयर बनाया है।  पिछले साल की तरह इस बार भी PIXEL 3 और PIXEL 3 XL तीन कलर में हैं। इनमें ब्लैक, Clearly White और Not Pink जैसे कलर शामिल हैं। PIXEL 3 में 64GB स्टोरेज की कीमत $649 करीब (48 हजार रुपये) है, जबकि 128 जीबी मॉडल की कीमत $749 (करीब 55,500 रुपये) है।



PIXEL 3 XL के 64 GB स्टोरेज की कीमत $849 डॉलर (करीब 63 हजार) रुपये है। वहीं 128 GB स्टोरेज की कीमत $949 (करीब 70,400 रुपये) है। गूगल के ये दोनों स्मार्टफोन फ्लिफकार्ट पर ऑनलाइन मिलेंगे। इसके अलावा इन्हें भारत में ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी बेचे जाएंगे। गूगल PIXEL 3 और गूगल PIXEL 3 XL दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ने बड़ा डिस्प्ले दिया है। PIXEL 3 में 5.5 फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2160*1080 है। कंपनी ने इसमें 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया है। PIXEL 3 XL में 6.3 इंच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2960*1140 PIXEL है। नॉच के कारण इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.59 हो जाता है।



PIXEL 3 और PIXEL 3 XL में एल्यूमीनियम फ्रेम है, इसके बैक पर कॉर्निक ग्लास 5 है। फोन बैंक ड्यूल टोन डिजाइन और ग्लोसी फिनिश के साथ है। इसके बॉटम पर सॉफ्ट फिनिश है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SOC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी/128 जीबी स्टोरेज है। गूगल ने अनपने स्मार्टफोन में दो फ्रंट कैमरा दिया हैं, जबकि बैक में एक ही कैमरा है। फोन के फ्रंट में ड्यूल 8 मैगापिक्सल कैमरा है। 12.2 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। 


PIXEL 3 और PIXEL 3 XL IP 68 वॉटर डस्ट रेसिस्टेंट फीचर के साथ लॉ़न्च किया गया है, इसके अलावा इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। PIXEL 3 में 2915mAH और PIXEL 3 XL में 3430mAH की बैटरी है। दोनों स्मार्टफोन्स के साथ फास्ट चार्जिंग वायर और 10W तक का वायरलैस चार्जिंग एडप्टर हैं। 

Yaspal