गूगल ने किए अहम बदलाव, अब सर्च करना होगा और भी आसान

9/25/2018 11:48:11 AM

सैन फ्रांसिस्को : इंटरनेट दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कम्पनी गूगल ने सोमवार को अपने फीचर्स में कुछ बदलावों की घोषणा की। इनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा तस्वीरों के इस्तेमाल से इस हद तक आपके सवाल को समझना होगा कि इसे पूछे जाने से पहले ही गूगल जवाब बता दे।

सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में गूगल के उपाध्यक्ष बेन गोम्स ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन र्लिनंग गूगल की उस कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो उसके 20 साल के मिशन को दुनिया की सूचनाओं को एक जगह एकत्र करने और उसे समाज के हर तबके तक पहुंचाने की दिशा में आगे बढ़ाएगी। 


मोबाइल ब्राउज़िंग पर केन्द्रित है गूगल का ध्यान

सर्च इंजन गूगल का ध्यान अब मुख्य रूप से मोबाइल ब्राउज़िंग पर केंद्रित होगा और ऐसा प्रतीत होता है कि फेसबुक की तरह ही अब गूगल भी यूजर्स को फोटो और वीडियो के जरिए ही विभिन्न विषयों पर रुचिपूर्ण चीजें देखने और पढ़ने का मौका देगा। गोम्स ने कहा,‘’गूगल सर्च पूर्णत: दोषहीन नहीं है। हमें इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है। लेकिन आपको हम आश्वस्त करते हैं कि हम इसे रोजाना और बेहतर करेंगे।


Hitesh