Google ने दी यूजर्स को सलाह, तुरंत अपडेट करें क्रोम ब्राउजर

11/3/2019 5:41:30 PM

गैजेट डैस्क: गूगल क्रोम के दुनिया भर में करोड़ों यूजर हैं। अगर आप भी गूगल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर के लिए एक फिक्स रोलआउट किया है जो इसे हैकिंग से बचाएगा। ब्राउजर अपडेट न करने पर हैकर्स द्वारा आपके डिवाइस को हैक करने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसी लिए अब एक अपडेट के जरिए इस फिक्स को आप तक पहुंचाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल क्रोम का यह अपडेट दो जीरो डे की खामी को ठीक करता है।

यूजर्स को जल्द मिलेगा यह फिक्स

गूगल का कहना है कि इस फिक्स को रोलआउट कर दिया गया है जो आने वाले दिनों में सभी यूजर्स को मिल जाएगा। आप इस अपडेट को मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रोम ब्राउजर में दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट पर क्लिक कर 'Help' में जाकर 'About Google Chrome' में जाना होगा। यहां आपको यह अपडेट मिल जाएगा। 

Hitesh