आज शुरू होगा Google for India 2020 वर्चुअल इवेंट, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

7/13/2020 10:54:04 AM

गैजेट डैस्क: गूगल अपने सबसे खास इवेंट गूगल फॉर इंडिया का छठवां एडिशन आज से शुरू करने वाली है। कोरोना संक्रमण के कारण इस कार्यक्रम को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई के अलावा भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे। इस इवेंट में कंपनी भविष्य की योजनाओं की झलक पेश कर सकती है। गूगल फॉर इंडिया इवेंट को आज दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

 

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पेश हो सकती हैं नई योजनाएं

इस इवेंट में प्रोडक्ट और बिजनेस लीडर डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखकर भविष्य की योजनाएं पेश करेंगे। आपको बता दें कि गूगल ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कई स्टेशन पर वाई-फाई लगाए थे अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए नई योजनाएं पेश कर सकती हैं।

 

Hitesh