गूगल का ऐलान, जून से पहले ऑफिस नहीं आएंगे गूगल के कर्मचारी

4/30/2020 3:05:02 PM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। कुछ देशों में लॉकडाउन अब खत्म किया जा रहा है, ऐसे में गूगल ने कहा है कि उसके कर्मचारी एक जून से पहले दफ्तर नहीं लौटेंगे। यह जानकारी खुद अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने दी है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने इस जानकारी को लेकर सभी कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए सूचित भी किया है। इसमें बताया गया है कि लंबे समय तक घर पर काम करने के बाद कर्मचारियों को ऑफिस आना चौंकाने वाला होगा, लेकिन एक जून से पहले ऐसा संभव नहीं है।

पिचाई ने जारी किए अपने कर्मचारियों के लिए विशेष निर्देश

सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। इनमें उनकों कहा गया है कि खुद के साथ परिवार के सदस्यों की देखभाल करें। जिनको अपने परिवार को लेकर कुछ समस्या हो रही है वे अभी ऑफिस न आएं। इसके लिए वे अपने मैनेजर से बात करें और सुविधानुसार घर से काम करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग दफ्तर में एक साथ नहीं जाएंगे।

Hitesh