अब इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगी गूगल की यह वीडियो कॉलिंग एप्प

1/25/2021 5:03:50 PM

गैजेट डैस्क: गूगल की लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग एप्प Google Duo जल्द ही अनसर्टिफाइड एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगी। आपको बता दें कि अनसर्टिफाइड एंड्रॉयड स्मार्टफोन वे होते हैं जिन्हें गूगल ने टैस्ट नहीं किया है। इन फोन्स में प्ले स्टोर सर्विस के अलावा प्री-इंस्टॉल्ड गूगल एप्स भी नहीं मिलती हैं। जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स में गूगल डुओ सर्विस बंद होने वाली है उनमें हुवावेई भी शामिल है।

इन यूजर्स को कंपनी का नोटिफिकेशन मेसेज मिलेगा जिसमें यूजर्स को कॉल हिस्ट्री को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक अनसर्टिफाइड डिवाइसिस के यूजर्स 31 मार्च 2021 के बाद गूगल डुओ के डेटा को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

अगर आपके पास नोकिया, सैमसंग, वनप्लस, वीवो या ओप्पो का स्मार्टफोन है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Hitesh