Google Duo से हुई गलती, दुनियाभर के यूजर्स को भेजा इंडियन क्रिकेट टीम का प्रोमो वीडियो
6/1/2019 1:27:47 PM

गैजेट डैस्क : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत 5 जून को पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलने जा रहा है। इससे पहले Google की चैटिंग और वीडियो कॉलिंग एप्प गूगल Duo से यूजर्स को भारतीय क्रिकेट टीम का एक प्रोमो विडियो भेजा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल ने गलती से भारत की बजाए दुनियाभर में कई यूजर्स के डिवाइस पर यह प्रोमो वीडियो दिखा दिया है।
दरअसल, गूगल यूजर्स को स्पेशल वीडियो मैसेज किसी इवेंट या खास मौके पर भेजता है और अक्सर किसी विशेष क्षेत्र में ही पुश नोटिफिकेशंस भेजे जाते हैं, लेकिन इस बार वीडियो को वर्ल्ड वाईड भेज दिया गया है।
Anyone else get this random #duo message from @imVkohli? 🤷♀️#googleduo #ViratKohli pic.twitter.com/3COS3VxaeK
— Laura Eileen (@Rawr_b4_coffee) May 30, 2019
गूगल से हुई मैसेज की टारगेटिंग में गलती
आपको बता दें कि गूगल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का वीडियो भारतीय यूजर्स को भेजने का प्लान बनाया था। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने मैसेज की टारगेटिंग में कोई गलती कर दी जिसके चलते दुनियाभर के यूजर्स को अलग-अलग वक्त पर विराट कोहली का यह वीडियो मिला है।
इन देशों में मिली नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन मिलने वाले देशों में यूएस, कनाडा, जापान, मैक्सिको और न्यू जीलैंड के यूजर्स शामिल हैं, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा और गूगल से सवाल भी किए हैं।
गूगल ने दी प्रतिक्रिया
गूगल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गलती से यह नोटिफिकेशन बड़े यूजरबेस तक पहुंच गया। गूगल ने यूजर्स को भरोसा दिलाया कि आगे से इस तरह की कोई गलती नहीं होगी और वे गूगल डुओ सर्विस का अनुभव और भी बेहतर बनाएंगे।