गूगल ने डूडल के जरिए किया पैकेजिंग से लेकर डिलीवरी कर्मचारियों तक का धन्यवाद

4/15/2020 1:45:17 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने डूडल बनाकर पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया है। कम्पनी ने कहा है कि जो लोग इस मुश्किल भरे समय में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं, उनके लिए इस डूडल को खास तौर पर तैयार किया गया है। इस डूडल में समाज के प्रति योगदान देने वाले डॉक्टर्स, मेडिकल कर्मचारी, डिलीवरी बॉयस और हेल्थवर्कर्स को शामिल किया गया है।

क्यों खास है गूगल का यह स्पैशल डूडल

इस डूडल में आपको G लेटर के बाद E लेटर पर एक ट्रक दिखाई देगा, जो दिल फेंकता नजर आ रहा है। इस डूडल पर क्लिक करने के बाद यहां आपको कोरोना वायरस और गूगल डूडल से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलेगी।

 

 

 

Hitesh