फीफा वर्ल्ड कप 2018: सेमीफाइनल मैच से पहले गूगल ने दिखाया शानदार डूडल

7/10/2018 11:36:56 AM

जालंधर- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दौरान अाज फ्रांस और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मैच होने जा रहा है। इसी को देखते हुए टैक जायंट गूगल ने अपना डूडल  तैयार किया है। गूगल ने अपने डूडल में दोनों देशों की फुटबॉल संस्कृति को दिखाया है। बेल्जियम के लिए डूडल सैम वैनेलेमेर्स ने चित्रित किया है, जबकि फ्रांस के लिए एक को हेलेन लेरोक्स ने चित्रित किया है।

 

अापको बता दें कि अब फीफा वर्ल्ड अपने अंतिम चरणों में है और कुछ दिनों बाद हमें फीफा वर्ल्ड कप 2018 का नया चैंपियन मिल जाएगा। फ्रांस ने जहां अर्जेंटीना और उरुग्वे को हराके सेमीफाइनल में जगह बनाई है, वहीं बेल्जियम जापान और वर्ल्ड कप 2018 की प्रबल दावेदार ब्राजील को हराके सेमीफाइनल में पहुंचा है।

 

यह सेमीफाइनल मैच सैंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयअनुसार रात 11:30PM पर शुरू होगा। देखना होगा कि कौन सी टीम अाज के इस रोमांचक मैच में जीत हासिल करती है। 

Punjab Kesari