Google Chrome की एंड्रॉयड एप्प में अाया नया फीचर, अब ऑफलाइन भी सेव कर सकेंगे ऑर्टिकल

6/22/2018 11:20:49 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशल टैक्नोल़ॉजी कंपनी गूगल ने क्रोम ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। गूगल क्रोम एंड्रॉयड यूजर्स को अब अॉफलाइन कंटेंट देने जा रहा है, जिसमें कई अार्टिकल भी शामिल होंगे। 100 से ज्यादा देशों में क्रोम ब्राउजर का अपडेट दिया जाएगा, जिनमें भारत, ब्राजी, इंडोनेशिया और दूसरे देश शामिल है। यह फीचर लोकेशन को भी टारगेट करेगा जिसमें इंटरनेट की सुविधा नहीं है। 

इसके अलावा Google Chrome अपडेट के अंदर एंड्रॉयड यूजर्स को एक नोटिफिकेशन अाएगा, जिसमें पॉपुलर आर्टिकल और यूजर की लोकेशन जुडी होगी। इसमें यूजर्स नोटिफिकेशन की मदद से अार्टिकल को एक्सेस कर पाएंगे और यूजर्स इसमें हिस्ट्री को भी ढूंढ सकेंगे। इसमें जब अापका फोन किसी वाई-फाई से कंटेट होगा तब ही अाप कंटेट को डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस कंटेंट को डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी ने मैनेजर ने बयान में कहा कि जब आप इंटरनेट से जुड़े नहीं होंगे और वाई-फाई उपलब्ध नहीं होगा तो भी आप संबंधित लोकेशन से ऑर्टिकल डाउनलोड कर सकेंगे."
 

Punjab Kesari