अब आसानी से बुक कर सकेंगे मूवी टिकट, गूगल लाया नया फीचर

11/24/2019 11:12:59 AM

गैजेट डैस्क: गूगल ने आसानी से ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करने के लिए एक खास तरह के Duplex आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टूल को डिवैल्प किया है। इसे कम्पनी ने सबसे पहले यूएस और यूके के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करने की जानकारी दी है।

  • इस फीचर का इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट के जरिए किया जा सकेगा जिससे उन्हें सिनेमा हॉल्स में दिखाई जा रही फिल्मों और उनके शो-टाइम की सही जानकारी मिलेगी।
  • इस फीचर का उपयोग एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल एप में मूवी टाइम सर्च करके किया जा सकता है वहीं गूगल असिस्टेंट में 'Hey Google, showtimes for [movie] in Phoenix this weekend.' जैसा कमांड देकर भी किया जा सकता है।

गूगल ने की थिअटर्स से पार्टनरशिप

कम्पनी ने इस सर्विस को लेकर सबसे पहले मई में अपनी अनुअल I/O डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी। इस फीचर को लेकर गूगल ने करीब 70 मूवी थिअटर्स और टिकट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है, जिनमें Fandango, MovieTickets.com, AMC और MJR Theaters यूएस में और ODEON यूके में शामिल हैं।

Hitesh