गूगल ने 22 मई को किया कोरोना अवकाश का ऐलान, छुट्टी पर रहेंगे सभी कर्मचारी

5/10/2020 11:09:01 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। कई जगहों पर कामकाज ठप पड़ा है तो कई कंपनियों के कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। नई वर्क फ्रॉम पॉलिसी के बाद अब गूगल ने कोरोना अवकाश का एलान किया है जिसके तहत 22 मई को गूगल के सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि आगामी 22 मई को सभी कर्मचारियों को कोरोना अवकाश मिलेगा। इस छुट्टी को लगातार काम कर रहे कर्मचारियों को आराम देने के लिए किया गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों की सहुलियत के लिए उन्हें साल 2020 के अंत तक घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सुविधा दी है। इससे पहले सभी कर्मचारियों को ई-मेल किया गया था जिसमें जून से पहले दफ्तर आना संभव नहीं है बताया गया था, लेकिन अब वर्क फ्रॉम होम की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

 

Hitesh