iOS यूजर्स को गूगल का तोहफा, अब जरूरी ई-मेल्स को सबसे पहले दिखाएगी Gmail

6/17/2018 5:55:19 PM

जालंधर- ईमेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जीमेल का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं कंपनी ने अापने आईओेएस यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से अब स्पैम ईमेल्स के अलर्ट से छुटकारा पाया जा सकेगा। इस नए फीचर से यह भी पता चलेगा कि कौन सा मेल पहले पढ़ना जरूरी है। उम्मीद की जा रही है कि अाने वाले समय में इसे एंड्रॉयड डिवाइसेज़ में भी रोलआउट किया जा सकता है।
 

 

एेसे करें इस्तेमाल 

अपने अाईअोएस डिवाइस पर जीमेल एप्प अोपन करें और सेटिंग्स में जाएं। इसके बादनोटिफिकेशंस ड्रॉप-डाउन मेन्यू में हाय प्रायॉरिटी ऑप्शन सिलेक्ट करें। एेसा करने से ये नया फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

 

 

कंपनी का बयान

सर्वर-साइड चेंज के साथ आए नए फीचर को लेकर गूगल का कहना है कि नया फीचर अगले एक से तीन दिन में रोलआउट कर दिया जाएगा। हालांकि अपग्रेडेड नोटिफिकेशंस एक्सपीरियंस केलिए यूजर्स के पास अपनी आईओएस डिवाइस में लेटेस्ट जीमेल वर्ज़न होना जरूरी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नए फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।  

 

 

 

Punjab Kesari