2670mAh की बैटरी के साथ लांच हुअा Gionee का यह बेहतरीन स्मार्टफोन

4/26/2018 2:58:24 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपने नए Gionee F205 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। खासियत की बात करें तो जियोनी का यह स्मार्टफोन पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। वहीं, यह स्मार्टफोन ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Gionee F205 के फीचर्सः

 डिस्प्ले      5.45 इंच (720x1440 रेजोल्यूशन) 
 प्रोसैसर      मीडियाटेक 6739 प्रोसैसर
 रैम  2GB
 इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोेएसडी  कार्ड  256GB
रियर कैमरा     8MP
 फ्रंट कैमरा  5MP
 बैटरी   2670mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1 अोएस
 कनैक्टिविटी ड्यूल सिम, माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS और 4G VoLTE 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static