इस फोन का डिजाइन है आईफोन जैसा, कीमत सिर्फ 6200 रुपये

1/31/2022 11:56:00 AM

गैजेट डेस्क: जियोनी ने लंबे समय के इंतजार के बाद अपने नए स्मार्टफोन Gionee G13 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसका डिजाइन आईफोन 13 सीरीज़ के जैसा बनाया गया है। इसमें भी आईफोन के जैसा ही फ्लैट फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है।

Gionee G13 Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Gionee G13 Pro के 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 529 चीनी युआन यानी करीब 6,200 रुपये है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 699 युआन यानी करीब 8,200 रुपये रखी गई है। इस फोन को तीन कलर फ्रर्स्ट स्नो, सी ब्लू और स्टार पार्टी पर्पल कलर में चीन में खरीदा जा सकेगा। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में भी लाया जाएगा। 

Gionee G13 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.26-इंच की FHD

प्रोसैसर

Unisoc T310 

रैम

4GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB

डुअस रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी)  + मैक्रो सेंसर

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

3500 mAh

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

Content Editor

Hitesh