4000mAh की बैटरी से लैस जियोनी जल्द लांच करेगा अपना नया स्मार्टफोन

11/20/2017 5:10:11 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द अपना नया स्मार्टफोन GN5006 के नाम से लांच करने वाली है। दरअसल, फोन को चाइना की सर्टिफिकेशन साईट TENNA पर स्पॉट किया गया है। TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक, जियोनी GN5006 हैंडसेट 5.5 inch की डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल होगा। 

 

इसके अलावा इस फोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर चिपसेट हो सकता है। यह स्मार्टफोन 2जीबी या 3जीबी रैम वैरिएंट में आ सकता है, जिसकी इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB होगी।  कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सैल्फी के लिए इसमें 8मेगापिक्सल कैमरा होगा।

 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी होगी। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए जियोनी के इस आगामी स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G-LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट आदि होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static