कोरोना वायरस के चलते कैंसिल हुआ 2020 जिनेवा मोटर शो

3/1/2020 6:05:47 PM

ऑटो डैसेक: कोरोना वायरस के डर से 2020 जिनेवा मोटर शो इवेंट को कैंसिल करना पड़ा है। दरअसल कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम के उपायों के चलते स्विट्जरलैंड ने अधिक लोगों को एक साथ इकट्ठा होने पर बैन लगा दिया है व ऐसे कार्यक्रम जिसमें 1000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है उस पर भी रोक लगा दी गई है।

  • आपको बता दें कि जिनेवा मोटर शो 2020 को अगले हफ्ते से आयोजित किया जाना था। माना जा रहा है कि कॉन्सर्ट हॉल व कार्निवल सेलिब्रेशन जैसी जगहों पर संक्रमण का अधिक खतरा रहता है, इसलिए इस इवेंट को ही कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है।

हाल ही में ट्विटर पर जिनेवा प्रान्त की सरकार के मुख्य, अंटोनियो होड्गर्स ने ट्वीट करके जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो के आयोजित नहीं किये जाने की जानकारी दी है।

कार निर्माताओं को दी गई सूचना

जिनेवा मोटर शो के आयोजकर्ताओं ने कार निर्माताओं को यह सूचित कर दिया है कि इस इंटरनेशनल कार शो को इस साल रोक दिया गया है। इससे ऑटो जगत के कई अन्य कॉन्फ्रेंस व फेयर भी प्रभावित हो गए हैं।

Hitesh