Geneva Motor Show 2018: साइज में छोटी कीमत में भारी है वोक्सवैगन की यह हैचबैक कार

3/14/2018 10:52:14 AM

जालंधर : जेनेवा मोटर शो में जर्मन की वाहन निर्माता कम्पनी वोक्सवैगन सुपरकारों के बीच अपनी छोटी हैचबैक कार up! GTI को प्रदर्शित कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा है जो 113bhp की पावर व 200nm का टार्क पैदा करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

 

 

196 KM/h की टॉप स्पीड

यह कार 0. से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 8.8 सैकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब है। इसे 13,750 ब्रिटिश पाऊंड (लगभग 12 लाख 41 हजार रुपए) के करीब इंटरनैशनल मार्किट में उपलब्ध करने की जानकारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static