गार्मिन वीवोएक्टिव 3 फिटनेस स्मार्टवॉच लांच, कीमत 24,990 रुपए

11/22/2017 4:03:11 PM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशलन टैक्नोलॉजी कंपनी गार्मिन ने आज अपनी नई स्मार्टवॉच को वीवोएक्टिव 3 के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच की कीमत 24,990 रुपए रखी है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में पेश किया है। 

 

फीचर्सः

वीवोएक्टिव 3 फिटनेस स्मार्टवॉच में 1.2 इंच स्क्रीन मौजूद है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ इसके डिस्प्ले में स्टेनलेस स्टील के बेजल दिए गए हैं। वहीं, कंपनी का दावा है की वीवोएक्टिव 3 फिटनेस स्मार्टवॉच 11 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम  है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static