Garmin ने COVID-19 रिसर्च के लिए PhysioQ के साथ की साझेदारी

7/22/2020 7:07:18 PM

नई दिल्ली, 21 जुलाई, 2020: गार्मिन इंडिया ने आज गैर-लाभ संगठन फिज़ियोक्यू के साथ एक्सक्लुज़िव साझेदारी की घोषणा की है, जो पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के हेल्थ डाटा को गार्मिन स्मार्टवॉच से फिज़ियोक्यू-नियो प्लेटफॉर्म पर भेजेगी। कोविड-19 रीसर्च को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया है। इस कनेक्टेड सेल्फ-मॉनिटरिंग सिस्टम की मदद से यूज़र्स नियो मोबाइल एप्प के ज़रिए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के हेल्थ डाटा को मॉनिटर कर सकते हैं। 

फिज़ियोक्यू-नियो स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण डाटा जैसेकि हार्ट रेट, रेस्पीरेशन और Spo2 को स्मार्टवॉचिज़ के ज़रिए संग्रहित करने के लिए गार्मिन के साथ काम करता है। फिज़ियोक्यू-नियो द्वारा साझ किए गए डाटा के साथ यूज़र कोरोनावायरस पर किए गए शोध के मुताबिक स्वास्थ्य पर निगरानी रख सकता है, इससे मौजूदा एवं भावी महामारी से निपटने में मदद मिलेगी। यह सभी शोधकर्ताओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा।

कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई में इस नई साझेदारी पर बात करते हुए श्री अली रिज़वी, डायरेक्टर, गार्मिन इंडिया ने कहा, ‘‘गार्मिन में हमें फिज़ियोक्यू के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह एक बड़ा कदम है, जो महामारी के खिलाफ़ लड़ाई के लिए उठाया गया है। संग्रहित आंकड़ों एवं फिज़ियोक्यू शोध उपकरणों से मिले सहयोग से हम लोगों को उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने में सक्षम बना सकेंगे। इससे उन्हें मन की शांति मिलेगी, परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर उनकी चिंता दूर होगी। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी तथा डाटा उन्मुख शोध से शोधकर्ताओं को भावी रूझानों के अध्ययन में मदद मिलेगी।’’

50 से अधिक कोविड-19 मरीज़ों की देखभाल के अनुभव के आधार पर डॉ एंड्रयू Cei Ahn,MD,MPH, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, मेडिसिन एण्ड रेडियोलोजी, हार्वर्ड मेडिसिन स्कूल ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि किफ़ायती वियरेबल डिवाइस के साथ घर पर ऑक्सीजन सेंसर का होना गेम चेंजर साबित हो सकता है। गार्मिन के साथ जुड़ना हमारे शोधकर्ताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ज़्यादातर डिवाइस निर्माता रॉ डाटा को यूज़र को उपलब्ध नहीं कराते। किंतु गार्मिन यह डाटा यूज़र को उपलब्ध कराता है, जो यूज़र एवं शेाधकर्ता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गार्मिन इस क्षेत्र में अग्रणी है और एक साथ मिलकर हम कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई का यह बड़ा अवसर लेकर आए हैं।’’

दुनिया भर में चिकित्स कोविड-19 के प्रभावों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। समय पर लक्षणों की पहचान, समय पर उपचार और डाटा की उपलब्धता चिकित्सकों के लिए इस दृष्टि से बेहद फायदेमंद हो सकती है।

फिज़ियोक्यू-नियो के लिए मिली शानदार प्रतिक्रिया पर बात करते हुए क्रिस्टोफर पेंग, फिज़ियोक्यू-नियो, सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वियरेबल डिवाइसेज़ में गार्मिन की प्रतिष्ठता तथा उनके द्वारा चिकित्सकीय अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के अलावा, हम गार्मिन के साथ इसलिए भी काम कर रहे हैं क्योंकि वे हाई रेज़ोल्यूशन हार्ट रेट वेरिएबिलिटी, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन, रेस्पीरेशन आद से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा उपलब्ध करा रहे हैं। गार्मिन के साथ मिलकर हमने The Share your data to defeat COVID-19 पहल की शुरूआत की है, जो शोधकर्ताओं को बीमारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। गार्मिन के यूज़र अपने डाटा को दान में देकर महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हमें उम्मीद है बड़ी संख्या में यूज़र नियो की इस पहल के साथ जुड़कर इसे सपोर्ट करेंगे।’’

फिज़ियोक्यू नियो एप्प एंड्रोइड एवं आईओएस प्लेटफॉम्स पर निःशुल्क उपलब्ध है तथा गार्मिन की स्मार्टवॉच रेंज के लिए कम्पेटिबल है जो SpO2 को ट्रैक करता है। इस रेंज में नई वेनू, वीवोएक्टिव 4, वीवोमुव 3 सीरीज़, फोररनर 245/245एम, फोररनर 945, फेनिक्स 6सीरीज़, वीवोस्मार्ट 4 और फेनिक्स 5एक्स प्लस शामिल है।

Hitesh