सैमसंग लाने वाली है Galaxy Z Flip 2 फोन, तीन कैमरों के साथ आने की उम्मीद

5/4/2020 3:33:13 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग का फोकस अब सबसे ज्यादा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की ओर हो गया है। कम्पनी ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप 2 का पेटैंट फाइल किया है। LETSGODIGITAL ने इस पेटेंट को सबसे पहले स्पॉट किया है। शेयर की जा रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि नया गैलेक्सी Z फ्लिप तीन रियर कैमरों के साथ आ सकता है। इस पेटेंट इमेज में दो डिजाइन शो किए गए हैं। मॉडल A में हॉरिजॉन्टल ट्रिपल रियर कैमरा डिजाइन देखा जा सकता है। वहीं, मॉडल B में वर्टिकल कैमरा डिजाइन मौजूद है।

अलग तरह की होगी फोन की लुक

सैमसंग इस फोन को अलग तरह की लुक के साथ लेकर आएगी। फिलहाल इस फोन के स्पैसिफिकेशन्स के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी रियर डिस्प्ले के होने के कारण काफी शानदार लुक में आएगा।

Hitesh