इन दो स्मार्टफोन्स के लिए Samsung ने रिलीज किया सिक्योरिटी पैच

11/25/2018 12:32:34 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A8 (2018) के लिए नवंबर 2018 सिक्योरिटी पैच को जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर सिक्योरिची पैच 11 बेहद जरूरी एंड्रॉइड सिक्योरिटी समस्याओं को फिक्स करता है और साथ ही सैमसंग के खुद के सॉफ्टवेयर में मौजूद 8 सिक्योरिटी समस्याओं को भी फिक्स करता है। 

अगर कुछ यूजर्स को यह अपडेट फिलहाल नहीं मिली है तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। क्योकि अपडेट धीरे-धीरे रोल-आउट की जा रही है, इसलिए यह आने वाले कुछ दिनों के अंदर सभी यूजर्स को रिसीव हो जाएगी। वहीं दोनों डिवाइस के यूजर्स इसे ‘Settings’ एप के अंदर ‘Software update’ में जाकर चेक कर सकते हैं।

अापको बता दें कि सैमसंग ने हाल में ही अपने नए कस्टम सॉफ्टवेयर OneUI को भी कुछ स्मार्टफोन में अपडेट के जरिए रोल-आउट करने की बात कही है। इस नई अपडेट से यूजर्स कोे स्मार्टफोन में पहले से बेहतर इंटरफेस देखने को मिलेगा। 

Jeevan