फुजीफिल्म ने 26MP सेंसर के साथ उतारा नया X-T100 कैमरा
5/26/2018 7:38:40 PM

जालंधर- जापानी कैमरा निर्माता कंपनी फुजीफिल्म ने नया X-T100 नामक मिररलेस कैमरा लांच कर दिया है। इस कैमरे की खासियत इसमें दिए गए ऑटोमैटिक सीन रिकॉग्नीशन, इंटरचेंजेबल लेंस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स का शामिल होना है। नया फुजीफिल्म एक्स-टी 100 कैमरा हाल ही में लांच हुए एक्स-ए 5 और एक्स-टी 20 कैमरों के बीच एक्स-सीरीज में अाता है। यह नया कैमरा जून महीने से अमरीका और कनाडा में ब्लैक, शैम्पेन गोल्ड और डार्क सिल्वर कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।
कीमत
फुजीफिल्म के इस नए कैमरे एक्स-टी 100 को कंपनी ने फ़ुज़िनॉन एक्ससी 15-45 मिमीएफ 3.5-5.6 ओआईएस पीजेड लेंस के साथ $ 699.95 (लगभग 47,800 रुपए) में पेश किया है, जबकि कैमरे की बॉडी की कीमत $ 599.95 (लगभग 41,000 रुपए) है।
Fujifilm X-T100
फुजीफिल्म एक्स-टी 100 में 24 मेगापिक्सेल एपीएस-सी सीएमओएस सेंसर है जिसमें बेयर फ़िल्टर और एक फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) सिस्टम 91 फोकस पॉइंट्स के साथ दिया गया है। कंपनी ने इसमें 3-इंच की टीएफटी एलसीडी दी है। इसमें 200-12800 की आईएसओ रेंज है दी गई है जिसें और 100-51200 तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं यह नया कैमरा 15fps पर सामान्य वीडियो शूट और 60 fps पर फुल एचडी वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है। इसके अलावा कैमरे में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ (v4.1 LE), वाई-फाई (802.11 b/g/n), 2.0 यूएसबी, माइक्रो-एचडीएमआई और माइक्रोफोन फीचर्स को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि एक्स-टी 100 की बैटरी फुल चार्ज पर 430 शॉट्स प्रदान करने में सक्षम है और 121x83x47mm के इस कैमरे का वजन 448 ग्राम है।