कैमरे का लेंस फंसने पर अपनाएं ये टिप्स

2018-03-08T22:16:27.32

जालंधर- अाज के समय मार्केट में एक से बढ़कर एक नए डीएसएलआर कैमरे मौजूद हैं और इसमें सबसे अहम और सेंसिटिव हिस्सा लेंस होता है। वहीं अक्सर देखा जाता है कि कैमरे का रखरखाव ठीक न होने पर धूल जमने से कैमरे का लेंस ऑटोमेटिक तरीके से खुल नहीं पाता। अाज हम अापके लिए एेसी जानकारी लेकर अाए हैं जिससे अाप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है।

 

1. सबसे पहले आप अपने कैमरे की बैटरी को बाहर निकाल दें क्योंकि कभी-कभी पॉवर की वजह से भी लेंस में जोर पड़ता रहता है, जिससे आपका लेंस खराब हो सकता है। साथ ही लेंस निकालते समय कभी भी पॉवर की वजह से वह क्रेक हो सकता है।

 

2.  इसके बाद जमी धूल को सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ कर दें।

 

3. कैमरे के लेंस के बीच में एक पतली सी शीट होती है, जो मेन लेंस में धूल जाने से उसे रोकती है। जब भी लेंस को मेन कैमरे से अलग करें उस शीट को संभाल कर निकाले क्योंकि उसमें जरा सी भी धूल जाने से आपके कैमरे की शीट खराब हो सकती है।

 

4. अगर कैमरे का लेंस ऑटोमेटिक तरीके से खुल नहीं पाता। ऐसे में आप लेंस के साथ जोर न आजमायें और उसे जबरदस्ती खोलने की कोशिश न करें।


 

Punjab Kesari