फ्लिपकार्ट सुपर फ़्लैश सन्डे सेल में मिलेंगे Redmi के टॉप 5 पॉपुलर स्मार्टफोन्स
7/28/2019 11:33:43 AM

गैजेट डेस्क : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने आज अपनी super flash sunday sale रखी है। इस ऑनलाइन सेल की शुरुआत 28 जुलाई यानी आज दोपहर 12 बजे से होगी। यह सेल विशेष रूप से redmi के यूज़र्स के लिए रखी गई है जहाँ रेडमी और रियलमी के टॉप 5 पॉपुलर स्मार्टफोन्स खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगे स्टॉक ख़त्म होने तक।
रेडमी और रियलमी के यह टॉप 5 फ़ोन मिलेंगे इस सेल में
रेडमी के यह टॉप 5 स्मार्टफोन इस सेल में कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध रहेंगे :-
-
रेडमी K 20
-
रेडमी K 20 Pro
-
रियलमी X
-
रेडमी 7 A
-
रियलमी 3 i
फ्लिपकार्ट इस सेल में स्मार्टफोन की खरीद देगा यह ऑफर
यह 5 स्मार्टफोन प्राइस रेंज और फीचर्स के आधार पर इस सेल के लिए सेलेक्ट किये गए हैं। इनकी कीमत 5,799 से 30,999 रुपये की रेंज तक है। फ़्लिपलार्ट इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर फुल मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान्स और आकर्षक बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। 12 महीनों के अंदर स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर फ्लिपकार्ट आपको 99 रुपये की प्रॉमिस्ड बायबैक, 11,750 रुपये का डिस्काउंट और एक साल के लिए 1,199 रुपये का मोबाइल प्रोटेक्शन दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ करने पर आपको 1,000 का फ्लैट डिस्काउंट और no cost emi के ऑफर्स भी मिलेंगे।
इस सेल में कौन से फ़ोन रहेंगे सबसे आगे
इन पाँचो स्मार्टफोन्स में रेडमी K 20 & रेडमी K 20 Pro सबसे अच्छे क्वालिटी के फ़ोन्स है। रेडमी K 20 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसके 6 GB रैम वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके हायर एन्ड 8 GB रैम वर्जन को आप 256 GB इंटरनल मेमोरी के साथ 30,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है।
रेडमी K 20 वहीँ एक किफायती ऑप्शन है जिसमें आपको 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी 21,999 रुपये की कीमत में। इसके 8 GB रैम वैरिएंट की कीमत 23,999 रखी गई है। इस सेल का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है रेडमी 7 A है जिसकी कीमत 5,799 रुपये 2 GB रैम +16 GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट के लिए रखी गई है।