फ्लिपकार्ट ने शुरू किए स्मार्टफोन्स के लिए ऑनलाइन ऑर्डर, कल से शुरू होगी डिलीवरी

4/19/2020 1:22:09 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन के कारण मोबाइल और अन्य गैजेट्स की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई है। ऐसे में ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट ने लोगों की स्मार्टफोन की जरूरतों पर ध्यान देते हुए अपनी वैबसाइट पर स्मार्टफोन्स के लिए ऑनलाइन ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं और इनकी डिलीवरी 20 अप्रैल यानी कल से शुरू हो जाएगी।    

डिलीवरी के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, ऐसे में फ्लिपकार्ट ने सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं। सिर्फ पश्चिम बंगाल और कर्नाटक को छोड़कर देश के सभी हिस्सों में रियलमी 6, 6 प्रो, आसुस और पोको एक्स2 जैसे स्मार्टफोन्स के ऑर्डर कम्पनी ले रही है। मोबाइल की डिलीवरी का समय 10 से 15 दिनों का रहेगा।

Hitesh