Flipkart ने लॉन्च की Quick सर्विस, सिर्फ 90 मिनट में मिलेगी डिलिवरी

7/29/2020 10:36:02 AM

गैजेट डैस्क: ई-कॉमर्स प्लैटफोर्म Flipkart ने नई Quick सर्विस को लॉन्च कर दिया है। यह एक हाइपर लोकल डिलिवरी सर्विस है जिसके तहत आप तक 90 मिनट में आपका सामान पहुंचा दिया जाएगा। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको कम-से-कम 29 रुपये का डिलिवरी चार्ज देना पड़ेगा। शुरुआती दौर में यह सर्विस बैंगलुरु के कुछ हिस्सों में ही उपलब्ध की गई है। अगले कुछ महीनों में कंपनी 6 नए शहरों में यह सर्विस शुरू करेगी। माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट की तरह ऐमजॉन भी इस तरह की सर्विस को लॉन्च करे। मौजूदा समय में कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी इतनी फास्ट डिलिवरी नहीं दे रही थी।

इस तरह का सामान कर सकेंगे ऑर्डर

Flipkart Quick सर्विस के तहत आप 2000 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं। इनमें ग्रॉसरी, डेरी, मीट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरी और स्टेशनरी जैसी आइटम्स मौजूद हैं। इस सर्विस के तहत कंपनी सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक डिलिवरी करेगी।

Hitesh