कोरोना वायरस के चलते Flipkart ने बंद की अपनी सर्विस, वेबसाइट पर शो किया यह मैसेज
3/25/2020 12:17:24 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी के चलते ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं। फ्लिपकार्ट को ओपन करने पर आपके सामने एक मैसेज शो होगा जिसमें बताया गया है कि हमनें अपनी सर्विस टेम्परेरी सस्पेंड की है, हालांकि हमारी कोशिश यह रहेगी कि हम जल्द वापस आएं। इसमें लिखा है कि यह काफी मुश्किल भरा समय है। हम आपसे गुजारिश करते हैं कि अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया है, लेकिन इस दौरान लोगों को राशन, दूध और दवा जैसी सेवाएं मिलती रहेंगी।